delhi weather heavy wind and rain warning in ncr दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी; 16 मई तक मौसम की आंखमिचौली, NCR पर भी अपडेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi weather heavy wind and rain warning in ncr

दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी; 16 मई तक मौसम की आंखमिचौली, NCR पर भी अपडेट

Delhi Mausam: दिल्ली में गरज चमक के साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। IMD की मानें तो 16 मई तक दिल्ली के साथ ही मौसम की आंखमिचौली देखी जाएगी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी; 16 मई तक मौसम की आंखमिचौली, NCR पर भी अपडेट

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बुधवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम की आंखमिचौली देखी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। कभी-कभी हवा की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। शाम और रात के समय गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग ने 15 मई यानी गुरुवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। कभी-कभी हवा की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। एनसीआर के इलाकों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने 16 मई को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। शाम/रात के समय गरज चमक के साथ बहुत हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। कभी कभी यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 और 16 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 17 और 18 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। 19 और 20 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।