Controversy Erupts Over Removal of Maharana Pratap Jayanti Banners in Anpara जुलूस निकाल जताया आक्रोश,सौंपा ज्ञापन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsControversy Erupts Over Removal of Maharana Pratap Jayanti Banners in Anpara

जुलूस निकाल जताया आक्रोश,सौंपा ज्ञापन

Sonbhadra News - अनपरा में महाराणा प्रताप जयंती पर लगे बैनर हटाने के खिलाफ क्षत्रिय समाज और व्यापार संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। नगर पंचायत ने बिना सूचना के 250 बैनर हटाए हैं। आयोजकों का आरोप है कि यह एक साजिश है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
जुलूस निकाल जताया आक्रोश,सौंपा ज्ञापन

अनपरा,संवाददाता। महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगाये पोस्टर-बैनर हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आयोजक से बगैर पूछताछ किये 24 घंटे के भीतर तमाम बैनर-पोस्टर नगर पंचायत द्वारा हटा दिये जाने के विरोध में बुधवार को क्षत्रिय समाज एवं व्यापार संगठन द्वारा नारेबाजी कर जुलूस निकाला। नगर पंचायत अनपरा के कैम्प कार्यालय पहुंच थानाध्यक्ष एसपी वर्मा की मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा को ज्ञापन सौंप दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । आंदोलन की अगुवाई कर रहे कृष्णा सिंह,दीपक सिंह ,गोपाल गुप्ता ,सत्य प्रकाश सिंह,प्रशांत सिंह , मनोज चौरसिया,संजीव सिंह आदि का कहना था कि एक साजिश के तहत महाराणा प्रताप के लगे बैनर पोस्टर को नगर पंचायत कर्मियों द्वारा हटाया गया है।

भारी संख्या में अन्य पोस्टर बैनर आज भी लगे हुए है। दो दिन के भीतर उतारे गये पोस्टर पुन: लगाये जाये। दोषी कर्मियों के विरूद्ध जांच कर कार्रवाई हो नही तो व्यापक आंदोलन छेड़ दिया जायेगा। इस बाबत अपर्णा मिश्रा अधिशासी अधिकारी का कहना था कि आयुक्त मिर्जापुर के आदेश के अनुपालन में पोस्टर बनैर हटाने के सामान्य निर्देश कर्मियों को दिये गये थे। उसी क्रम में लगभग 250 पोस्टर बैनर उतारे जा चुके है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई साजिश होगी तो जांच कर कार्रवाई होगी। इस मौके पर प्रमोद शुक्ला बाबा अकबर अली मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह जितेंद्र यादव सत्य प्रकाश सि संजय सिंह पन्ना ,बबलू जायसवाल आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।