पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों ने किया कोर्ट में सरेंडर
पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों ने किया कोर्ट में सरेंडर पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों ने किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिस टीम पर हमला करने वाले 5 बदमाशों ने किया कोर्ट में सरेंडर कुछ दिन पहले बरडीह गांव के पास बदमाशों ने की थी गोलीबारी अलग-अलग स्थानों से 5 अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस्लामपुर, निज संवाददाता। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण पुलिस टीम पर हमला करने वाले व टॉप टेन में शामिल अपराधी समेत पांच आरोपियों ने हिलसा कोर्ट में आत्मसम्पर्ण कर दिया। जबकि, पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पन्द्रह दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के पास शराब पी रहे अपराधियों को पकड़ने पुलिस टीम गयी थी।
इस दौरान बदमाशोंने पुलिस टीम पर गोलीबारी की थी। मामले में 25 नामजद समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। अपराधियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया था। उन्होंने बताया कि टॉप टेन में शामिल अपराधी तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी अभय यादव उर्फ बउआ गोप के अलावा महरोगोरैया निवासी सोनु कुमार, सतुआ पोखर निवासी रौशन कुमार, अतासराय निवासी कुन्दन कुमार, खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा निवासी रवि गोप ने न्यायालय में आत्मसम्पर्ण कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर रोहनीपर निवासी रामानंद यादव उर्फ रामानंद प्रसाद, चन्दन कुमार, किशु कुमार, जहानाबाद जिले के बेतौली निवासी नेपाल कुमार उर्फ नेपला को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।