Awareness Campaign Against Child Marriage in Ambedkarnagar Schools बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAwareness Campaign Against Child Marriage in Ambedkarnagar Schools

बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जन विकास संस्थान और जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एक हजार से अधिक बच्चे और शिक्षक शामिल हुए। संस्थान का लक्ष्य 2030...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 15 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जन विकास संस्थान द्वारा जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विवाह रोक थाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयाोजन सेंट जोसेफ स्कूल जाफरगंज अकबरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीन सुरजूपुर भियांव, गांधी ग्रामोद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिंडोरिया भियंाव, राम बली ग्रामोद्योग बालिका इंटर कालेज नहरपुर भियांव में किया गया। इस रैली में अध्यापकगण व एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक राजमणि ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। इसे समाप्त करने में स्कूल के शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

संस्थान के प्राजेक्ट मैनेजर अवधेश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक अम्बेडकरनगर जनपद को बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा सके। तभी हम सब एक सशक्त और सुरक्षित बचपन की नीं रख पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।