निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर अंकुश लगाने की मांग
Amroha News - अमरोहा। जन सहयोग फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके साथ ही स्कूलों के संरक

जन सहयोग फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके साथ ही स्कूलों के संरक्षण में संचालित बुक सेलर व यूनिफार्म विक्रेताओं की शिकायत भी प्रशासनिक स्तर पर की। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्स में एनसीईआरटी की किताबों को ही लगाया जाए। स्कूलों के स्तर पर हर साल कोर्स में बदलाव करने पर भी रोष जताया। आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधनों के स्तर पर वैकल्पिक शुल्क जैसे बस किराया, बिल्डिंग, मेज, शैक्षिणक शुल्क व अन्य मद के लिए छात्र-छात्राओं को मजबूर किया जा रहा है। फीस स्ट्रक्चर अनिवार्य रूप से स्कूल की वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं किया जा रहा।
प्रदेश शासन के आदेशा का किसी भी स्तर पर पालन नहीं किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरी जानकारी व शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए डीएम निधि गुप्ता से मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की वकालत की। कहा कि जल्द इस ओर सुनवाई नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नदीम अहमद, इसरार अहमद, नासिर हुसैन, आसिफ सुल्तान, धर्मेंद्र पवार, वकार सिद्दीकी, जीशान पाशा, तारिक अजीम, वसीम अकरम, सरफारज अहमद, सऊद अहमद, शुजाद अहमद, फैजान मसरूर, फहीम नबी, आदिल अब्बासी, इमरान, लारेब आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।