डीपीएस में प्रतीक ने हासिल किए 94 फीसदी अंक
Amroha News - अमरोहा। अतरासी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के परिणामों में विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का परचम लहरा दिया। जिससे प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षि

अतरासी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के परिणामों में विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का परचम लहरा दिया। जिससे प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक तुषार गुप्ता के अनुसार कक्षा 10 में अलमीरा रानी ने 91 प्रतिशत, आयुष कुमार ने 88.5, अर्पिता सिंह ने 87.5, कार्तिक बंसल ने 87.3, तनवी सिंह ने 86.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह कक्षा 12 में प्रतीक सिंह राना ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि अभि चौधरी 92.20, नैन्सी चौधरी 91.67 व सम्यक जैन 89.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक तुषार गुप्ता ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
परीक्षा परिणाम से प्रबंधन व परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।