अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुखराज वर्मा बने एसडीएम सदर
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसडीएम अजेंद्र सिंह से चार्ज छीनकर उन्हें अतिरिक्त मजिस्टे्रट बना दिया है। इसके बाद सुखराज वर्मा को नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही कर्मचारियों...

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शासन के कार्यों में रुचि नहीं लेने पर एसडीएम सदर अजेंद्र सिंह से मंझनपुर का चार्ज छीनते हुए अतिरिक्त मजिस्टे्रट बना दिया है। उनके स्थान पर उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुखराज वर्मा को एसडीएम सदर की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनो ने बुधवार को ही डीएम के निर्देशानुसार पदभार सम्भाल लिया है। नवागत उपजिलाधिकारी सुखराज वर्मा ने बुधवार को तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर जनता दर्शन, कर्मचारियों के साथ बैठक कर साफ शब्दों में बताया कि कार्यों में लापरवाही बरतने पर सीधे कार्रवाई होगी। उन्होंने बुधवार सुबह तहसील कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर शिकायत पत्रों के ऑनलाइन निस्तारण की जानकारी ली।
इसके बाद अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतें भी सुनीं। कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें तीनों ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षकों को कोटेदारों के द्वारा राशन में घटतौली और समय पर न वितरण करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कर्मचारियों को हिदायत दी कि काम न करने पर वेतन रोकने के साथ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।