बांका : अवैध बालू लदा जुगाड़ गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त
अमरपुर पुलिस ने अवैध बालू खनन पर रोकथाम के लिए एक बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर कजराहा मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने एक बालू लदी जुगाड़ गाड़ी जब्त की और चालक को गिरफ्तार किया। चालक...

अमरपुर, बांका – अवैध बालू खनन और उसके परिवहन पर नकेल कसने के प्रयास में अमरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कजराहा मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस ने बालू लदी एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, उक्त जुगाड़ गाड़ी स्थानीय नदी से अवैध रूप से बालू भरकर निर्माण कार्य हेतु ले जाई जा रही थी। पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी, जिसके बाद टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए चालक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।