Investigation of Community Health Center Purchases in Satgawan by DCLR Om Prakash Mandal डीसीएलआर ने विकास फंड से की गई सामग्री खरीदारी की जांच की, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInvestigation of Community Health Center Purchases in Satgawan by DCLR Om Prakash Mandal

डीसीएलआर ने विकास फंड से की गई सामग्री खरीदारी की जांच की

सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीसीएलआर ओम प्रकाश मंडल ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने विकास फंड से सामग्री खरीदारी की जांच की, जिसमें कई गड़बड़ियों का मामला सामने आया। जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
डीसीएलआर ने विकास फंड से की गई सामग्री खरीदारी की जांच की

सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को डीसीएलआर ओम प्रकाश मंडल ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास फंड से की गई सामग्री खरीदारी की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने लेखा पंजी, वितरण पंजी,स्टोर पंजी,स्टोर में रखे सामग्री ,दवाई ,रसीद आदि की जांच की। बताया जाता है जिला की बैठक में जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी ने सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास फंड द्वारा की गई खरीदी में गडबडी का मामला उठाई थी। इसी मामले को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया गया था।

बताया जाता हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में 10लाख, पीएचसी ईटाय में पांच लाख,उप स्वास्थ्य केंद्र में 14 लाख रू की सामग्री खरीदारी करने का मामला है। जांच में कई तरह का मामला सामने आया है। डीसीएलआर ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि जांच का रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश बडाईक, कर्मी जितेंद्र कुमार के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।