नृत्य कला मंदिर के पास कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ाया
नृत्य कला मंदिर के पास एक कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लेडीज पर्स और बैग चुरा लिया। बैग में नकदी, एटीएम और अन्य सामान थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची। एक...

नृत्य कला मंदिर के पास खड़ी कार का बदमाशों ने शीशा तोड़कर उसमें रखा लेडीज पर्स और एक बैग गायब कर दिया। जिसमें नकदी समेत अन्य सामान थे। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। दुल्हिन बाजार थाना इलाके के नवीनगर बेलहौरी निवासी जमशेद आलम तीन मई को पटना आये थे। नृत्यकला मंदिर के पास अपनी कार खड़ी की सामने स्थित मॉल में चले गए। वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा लेडीज पर्स और एक बैग गायब था, जिसमें तीन हजार रुपये नकद, एटीएम, दवा, कपड़ा सहित अन्य सामान थे।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बावजूद काफी विलंब कर पुलिस पहुंची। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी। जिसके आधार पर एक सप्ताह बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।