मां ने पुत्री के अपहरण की कराई एफआईआर
रीगा के एक गांव की मां ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। बेटी सामान खरीदने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। बाद में अपहरणकर्ताओं के नाम सामने आए, जिसमें मुकेश कुमार, किशन...

रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव की मां ने अपने 15 वर्षीय पुत्री के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि दुकान से सामान खरीदने के लिए मेरी पुत्री घर से निकली। लेकिन समय से वापस नहीं आई। खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला। एक दो रोज के बाद सूरज कुमार नाम के एक युवक का फोन आया और बताया गया कि तुम्हारे लड़की का अपहरण मुकेश कुमार, किशन कुमार, विमला देवी जो शिवहर जिले के पुरनहिया थाना के काशोपुर बैरिया गांव का निवासी एवं आरती कुमारी पति मनीष पटेल, मनीष पटेल पिता विनोद पटेल अंबेडकर चौक सीतामढ़ी का निवासी है।
अपहरण कर लिया गया है। मां के आवेदन के आलोक में एफआईआर की दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।