कार सवार को पिस्टल दिखाकर पांच लाख लूटे
कलुआही (मधुबनी) में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित मो. अंजार ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी के लिए पैसे लेकर जा रहा था। राढ़ गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने...
कलुआही (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। जिले की कलुआही बासोपट्टी मुख्य सड़क पर राढ़ गांव में बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिये। घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी मो. अंजार ने बताया कि वह रहिका स्थित अपने रिश्तेदार से बहन की शादी के लिए पांच लाख रुपये कर्ज लेकर कार से घर जा रहा था। कलुआही-बासोपट्टी सड़क पर राढ़ गांव में नहर पुल पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया।
एक बाइक सवार ने कार के आगे बाइक लगा दी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ड्राइवर को रोकने के लिए कहा। ड्राइवर ने ज्योंही कार रोककर शीशा खोला, बदमाशों ने पिस्तौल तान दी। भय दिखाकर कार की चाबी खींच ली और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे करीब एक घंटा तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जाम हटवाकर आवागमन बहाल कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ सदर-2 मनोज राम ने बताया कि कार से जा रहे व्यक्ति से पांच लाख की लूट हुई है। मामला संदेहास्पद लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।