आत्म रक्षा कवच शिविर की हुई शुरुआत
Aligarh News - अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर में महिलाओं और छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कवच ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 100 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 15 दिन का नि:शुल्क...

फोटो.. अलीगढ़। अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को महिलाओं, छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा कवच ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। शस्त्र पूजन कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। महंत योगी कौशल नाथ महाराज के सानिध्य में गणेश जी पूजन, हनुमान चालीसा पाठ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 100 छात्राओं, बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कारवा रतन, कृष्ण गुप्ता गौ भक्त, रविकार आर्य पतंजलि परिवार, अटल कुमार वार्ष्णेय, विशाल चंद्रा, मुकेश मदन वार्ष्णेय ने शस्त्र पूजन किया। प्रशिक्षण शिविर में तलवार चलाना, ताइक्वांडो, दंड चलाना निशानेबाजी व डांस का 15 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी लाभार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। क्षमा बंसल, कृतिका शर्मा, नूपुर, भावना, रेनू प्रशिक्षण देंगी। प्रशिक्षण 15 मई से शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर साक्षी राजपूत, सलोनी शर्मा, ललिता वार्ष्णेय, खुशी मिश्रा, तमन्ना, इशिका, मानवी कुमारी, गौरी, सरस्वती, अवनी, हंसिका वर्मा, हिना गुप्ता, टीना माहौर, पूजा, चांदनी, खुशी, दिव्या, प्राची, श्वेता रिया, दीपांशी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।