Controversy Erupts Over Illegal Madarsa Construction in Mudila Mishra Village मदरसा निर्माण की एसडीएम से शिकायत, काम रुका, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsControversy Erupts Over Illegal Madarsa Construction in Mudila Mishra Village

मदरसा निर्माण की एसडीएम से शिकायत, काम रुका

Siddhart-nagar News - बिस्कोहर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मुड़िला मिश्र गांव में अवैध मदरसे के निर्माण को लेकर विवाद हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत दी, कहा कि पहले से एक मस्जिद और मदरसा है। उन्होंने नए निर्माण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 15 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा निर्माण की एसडीएम से शिकायत, काम रुका

बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मुड़िला मिश्र गांव में अवैध रूप से हो रहे एक मदरसे के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव निवासी शनि, कृष्ण कुमार मिश्र, आनंद सहित कई ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम इटवा को लिखित शिकायत सौंपते हुए कहा कि गांव में पहले से ही एक मस्जिद और मदरसा मौजूद है। इसके बावजूद कुछ लोग जबरन दूसरा मदरसा बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस निर्माण को अवैध बताते हुए इसे तुरंत रुकवाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि ग्रामीणों की आपत्ति के बाद मदरसे का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।