Horrible road accident in Balrampur 5 baraatis died tragically, 7 injured बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत, 7 घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHorrible road accident in Balrampur 5 baraatis died tragically, 7 injured

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत, 7 घायल

यूपी के बलरामपुर में भीषण हादसा हो गया है। सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत पांच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल का इलाज कराया जा रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों समेत 5 बारातियों की दर्दनाक मौत, 7 घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिलें में भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रावस्ती के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की अर्टिगा कार को बहराइच मार्ग पर चकवा के पास ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार 12 में से पांच की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मरने वाले गोंडा जिले के रहने वाले है। दुर्घटना रात दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दे दी है।

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए निकले थे। रास्ते में चकवा गांव के पास कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार चालक इलाहाबाद निवासी 26 वर्षीय अभय कुमार पुत्र सूर्यबली आर्या, धानेपुर गोंडा के 30 वर्षीय फूल बाबू पुत्र मोहन लाल, 25 वर्षीय जीवन पुत्र विनोद कुमार, आठ वर्षीय आदित्य पुत्र विनोद कुमार दोनों सगे भाई हैं व धानेपुर के रहने वाले हैं व इटियाथोक निवासी 45 वर्षीय विजय कुमार पुत्र बच्चा लाल की मौत हो गई।

दुर्घटना में अर्टिगा कार सवार धानेपुर निवासी 12 वर्षीय विकास कुमार पुत्र विनोद कुमर, बसंतपुर इटियाथोक निवासी 60 वर्षीय सीताराम, मध्यनगर निवासी चार वर्षीय महक पुत्री कौशल, धानेपुर निवासी आठ वर्षीय गोपाल पुत्र फूल बाबू, बसंतपुर निवासी 55 वर्षीय राघवराम, मध्यनगर के 35 वर्षीय किशोर कुमार व धानेपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। वहीं मरने वालों के घरवालों को सुूचना दे दी गई। खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में जलकर खाक, 5 की मौत, बेगूसराय से खुली थी गाड़ी