विश्वविद्यालय में स्काउट गाइड कैम्प का समापन
बहादराबाद, संवाददाता।विश्वविद्यालय में स्काउट गाइड कैम्प का समापनविश्वविद्यालय में स्काउट गाइड कैम्प का समापनविश्वविद्यालय में स्काउट गाइड कैम्प का सम

बहादराबाद। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में सात दिवसीय गाइड कैप्टन स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कैम्प का गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कुमार अवस्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को उनके उज्ज्वल भविष्य में इस तरह के शिविर चलाने पर बल दिया। समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने टेंट बनाए, सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया और गेजेट्स निर्माण का प्रदर्शन किया। ट्रेनर स्काउट मास्टर पुरवेंद्र शर्मा, महिपाल शर्मा और गाइड ट्रेनर डॉ. शकुन सिंह ने उन्हें दीक्षा बैज पहना कर प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष अरविंद नारायण मिश्र, आचार्य सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ. मीनाक्षी सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।