rpsc under scrutiny rank for sdm post revised after 4 years mp hanuman beniwal raise question सवालों के घेरे में RPSC,4 साल बाद SDM पदमा की रैंक में संशोधन! सांसद बेनीवाल ने उठाए सवाल, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrpsc under scrutiny rank for sdm post revised after 4 years mp hanuman beniwal raise question

सवालों के घेरे में RPSC,4 साल बाद SDM पदमा की रैंक में संशोधन! सांसद बेनीवाल ने उठाए सवाल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर विवादों में है। आरएएस-2018 के फाइनल रिजल्ट में चार साल बाद बड़ा संशोधन सामने आया है। SDM पदमा चौधरी की मेरिट में गड़बड़ी उजागर हुई है। आयोग ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर बताया कि अब चौधरी की मेरिट रैंक 24 से गिरकर 39-ए हो गई है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 15 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
सवालों के घेरे में RPSC,4 साल बाद SDM पदमा की रैंक में संशोधन! सांसद बेनीवाल ने उठाए सवाल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर विवादों में है। आरएएस-2018 के फाइनल रिजल्ट में चार साल बाद बड़ा संशोधन सामने आया है। SDM पदमा चौधरी की मेरिट में गड़बड़ी उजागर हुई है। आयोग ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर बताया कि अब चौधरी की मेरिट रैंक 24 से गिरकर 39-ए हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

13 जुलाई 2021 को घोषित RAS-2018 फाइनल रिजल्ट में नॉन-टीएसपी क्षेत्र में रोल नंबर 810581 को मेरिट क्रमांक 24 पर सफल घोषित किया गया था। ये अभ्यर्थी थीं पदमा चौधरी, जो वर्तमान में अजमेर में उपखंड अधिकारी (SDM) के पद पर तैनात हैं।

अब चौकाने वाला तथ्य सामने आया है कि चौधरी ने RAS मेन्स के पेपर-4 (अंग्रेज़ी) के प्रश्न संख्या 34 का उत्तर लिखा ही नहीं था — बावजूद इसके उन्हें उस प्रश्न में 7 अंक दे दिए गए!

कैसे उजागर हुई गड़बड़ी?

चौधरी की उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक हुई, तो सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया पर हंगामा मचा और आयोग पर दबाव बना। जब RPSC ने उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया तो खुलासा हुआ कि जहां दो परीक्षकों (E-1 और E-2) ने प्रश्न में 0 अंक दिए थे, वहीं तीसरे परीक्षक (E-3) ने 7 अंक दे दिए।

अब क्या होगा?

आयोग ने मेरिट रैंक को संशोधित कर 24 से 39-ए कर दिया है।

पदमा चौधरी की नई स्थिति के अनुसार कार्मिक विभाग तय करेगा कि उन्हें सेवा में नीचे भेजा जाएगा या सेवा आवंटन ही बदलेगा।

संबंधित मूल्यांकनकर्ता को शो-कॉज नोटिस भेजा गया है।

आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट कार्मिक विभाग को सौंप दी है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए तीखे सवाल

इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:

RPSC आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। SDM बनी पदमा चौधरी को अंग्रेजी के जिस सवाल का जवाब तक नहीं लिखा, उसमें 7 अंक मिलना कैसे संभव है? ये घोटाला बिना चेयरमैन, सदस्यों और कोचिंग माफिया की सांठगांठ के मुमकिन नहीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जयपुर की स्प्रिंग बोर्ड कोचिंग ने पदमा चौधरी को रोल मॉडल बना दिया, हिंदी की किताब छपवा दी लेकिन अंग्रेज़ी पेपर का पन्ना नहीं दिखाया क्योंकि वहां तो खाली पन्ने पर भी नंबर बंट रहे थे!

CBI जांच की मांग

बेनीवाल ने इस पूरे मामले की CBI से जांच और RPSC को भंग कर पुनर्गठन की मांग की है। साथ ही मांग की है कि पदमा चौधरी को तत्काल निलंबित किया जाए और RPSC के तत्कालीन सदस्यों, अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।