ग्राम पंचायत दौधा में सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप
चकराता ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौधा में सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने विधायक निधि से बनी सड़क पर 'मेरे गांव मेरी सड़क योजना' के तहत धनराशि के दुरुपयोग की शिकायत...

चकराता ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौधा में सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप है। आरोप है कि विधायक निधि से बनी सड़क पर ही प्रधान प्रशासक ने ‘मेरे गांव मेरी सड़क योजना की धनराशि खफा दी। सूचना के अधिकार में जब इसका खुलासा हुआ तो ग्रामीणों ने जांच की मांग की। गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की आपस में काफी नोक-झोंक भी हुई। एसडीओ चकराता ने कहा कि निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। दरअसल, चकराता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौधा निवासी मनीष शर्मा ने छह माह पूर्व अपनी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी।
16 बिन्दुओं पर मांगी सूचना में एक बिंदु मेरा गांव मेरी सड़क योजना से बनी सड़क की भी थी। इसमें पता चला कि जो सड़क पूर्व में विधायक निधि से बनी थी, उसी पर मेरे गांव मेरी सड़क योजना का बजट लगाया गया है। इस पर ग्रामीणों ने जांच की मांग की। गुरुवार को ब्लॉक से अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार साल पूर्व विधायक निधि द्वारा बनाई गई सड़क पर ही मेरा गांव मेरी सडक योजना की धनराशि लगाकर पैसे का दुरुपयोग किया गया है। शिकायतकर्ता ग्रामीण मनीष शर्मा, पूर्ण शर्मा, दौलत राम शर्मा, अमर दत्त शर्मा, भजन राम शर्मा, अंतर शर्मा आदि ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान प्रशासक ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना को पूर्व में विधायक निधि द्वारा मटियाना मोटर मार्ग से शंवाता डिब्बा तोक तक 2021-22 में निर्माण कराया गया था, जबकि प्रधान प्रशासक इसी मोटर मार्ग पर ही मेरा गांव मेरी सड़क योजना से सड़क निर्माण दर्शाकर सीसी का कार्य करवा रहा है। जिसमें 70 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस दौरान मौके पर ब्लॉक चकराता के एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों में आपसी नोक-झोंक भी देखने को मिली। वहीं, ग्राम प्रधान प्रशासक रणवीर शर्मा ने कहा कि विधायक निधि से कुछ सड़क बनी थी। उसके बाद ग्रामीणों की सहमति से मेरा गांव मेरी सड़क योजना का कार्य किया गया है। इस मौके पर सुन्दराम शर्मा ,संदीप खन्ना, धर्म दत्त शर्मा, सिंगाराम शर्मा, अनील दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।