Inspection of Bhaptiyahi CHC by DPM and DPC Emphasis on Cleanliness and Patient Care सुपौल: सीएचसी की जांच, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection of Bhaptiyahi CHC by DPM and DPC Emphasis on Cleanliness and Patient Care

सुपौल: सीएचसी की जांच, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

सरायगढ़ में सीएचसी भपटियाही की जांच डीपीएम मो. मीनातुलाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने की। उन्होंने साफ-सफाई पर जोर दिया और स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, और दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: सीएचसी की जांच, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

सरायगढ़। सीएचसी भपटियाही का गुरुवार को डीपीएम मो. मीनातुलाह और डीपीसी बालकृष्ण चौधरी ने जांच की। डीपीएम ने लेबर रूम, दवा काउंटर, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों का जांच किया। डीपीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन को सीएचसी का साफ सफाई रखने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीपीएम ने सीएससी परिसर कनले में गंदे पानी को भी ब्लीचिंग पाउडर डालकर अभिलंब साफ-सफाई करने का निर्देश दिया डीपीएम ने कहा कि सीएससी परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बेड के चादर को भी नियमित रूप से साफ सफाई रखने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएचसी की नियमित रूप से साफ सफाई करना अनिवार्य है। डीपीएम ने लेबर रूम पहुंचकर प्रसब कराने आए महिलाओं से भी पूछताछ किया। अस्पताल से मिलने वाले सुविधा के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी ली। और स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीपीएम ने करीब 1 घंटे तक सीएचसी के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीपीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर सहित अन्य जगहों का भी जांच कर स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जांच के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण मंडल, डॉ रामनिवास प्रसाद, बीसीएम तपेश कुमार, एकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह सहित सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।