Community Participation in Vaccination Awareness Transit Walk Organized in Kunouli सुपौल: ट्रांजिट वॉक के माध्यम से टीकाकरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCommunity Participation in Vaccination Awareness Transit Walk Organized in Kunouli

सुपौल: ट्रांजिट वॉक के माध्यम से टीकाकरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

कुनौली नगर पंचायत के वार्ड 11 में गावी प्रोजेक्ट के तहत ट्रांजिट वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक का उद्देश्य जीरो डोज वाले बच्चों और छोटे बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: ट्रांजिट वॉक के माध्यम से टीकाकरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

कुनौली, निज प्रतिनिधि। निर्मली नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 पर गावी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता द्वारा ट्रांजिट वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक के माध्यम से सोशल मैपिंग की गई, जिसमें जीरो डोज वाले बच्चों और छोटे बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ टीकाकरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अजितेश झा ने किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड समन्वयक वाधवानी अरुण कुमार साफी, यूनिसेफ-एसएमसी अनुपमा चौधरी, डॉ. एस.एन. राय, वार्ड पार्षद अनिल कुमार और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।ट्रांजिट

वॉक के दौरान क्षेत्र की आशा, आशा फेसिलिटेटर, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और लेडी सुपरवाइजर ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान समुदाय के सहयोग से गांव के संसाधनों को चिन्हित किया गया और छूटे हुए घरों तथा बच्चों को सर्वे रजिस्टर में दर्ज किया गया। साथ ही ग्रामीणों को टीकाकरण की महत्ता और इसके लाभों की जानकारी दी गई।इस मौके पर वार्ड पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए क्योंकि टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में भारी कमी आती है। यह न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर स्वास्थ्य के सबसे बड़े अभियानों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर टीके लगवाए जाएं, तो बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में यह अपील की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और आशा आपसी सहयोग और समन्वय से कार्य करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।