Kushinagar School Vehicle Safety Standards DM Directs Compliance with Supreme Court Guidelines कसया व पडरौना में कल लगेगा स्कूल वाहनों का फिटनेस कैंप, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar School Vehicle Safety Standards DM Directs Compliance with Supreme Court Guidelines

कसया व पडरौना में कल लगेगा स्कूल वाहनों का फिटनेस कैंप

Kushinagar News - कुशीनगर में डीएम ने सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को बताया कि स्कूल वाहनों में कैमरा, स्पीड गवर्नर और अन्य सुरक्षा मानक अनिवार्य हैं। फिटनेस की जांच के लिए कैम्प का आयोजन 16 मई को किया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 15 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
कसया व पडरौना में कल लगेगा स्कूल वाहनों का फिटनेस कैंप

कुशीनगर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम कुशीनगर ने जनपद के समस्त विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी मानक के अनरूप समस्त स्कूली वाहनों में कैमरा, स्पीड गवर्नर, सीट बेल्ट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, चालक का व्यवसायिक लाइसेन्स के साथ चालक व परिचलाक का पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन तथा स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य का मोबाइल नम्बर, हेल्प लाइन नंबर अंकित कराने का निर्देश जारी किया गया है। डीएम के निर्देश पर जनपद के समस्त विद्यालयों के स्कूली वाहनों के फिटनेस की भौतिक तकनीकी निरीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन कसया व पडरौना में किया गया है।

16 मई को बुद्धा पार्क रविन्द्रनगरधूस में समय 08.00 बजे से 01.00 बजे तथा कसया के लीलावती देवी स्टेडियम में समय 2.00 बजे से 06.00 बजे तक आयोजित है। एआरटीओ मोहम्मद अजीम व आरआई आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथि पर जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य स्कूल वाहनों के मानकों को पूर्ण कराकर ड्राइबर व कण्डक्टर सहित कैंप में जरूर पहुंचे। जनपद में संचालित 694 बड़े व 858 छोटे वाहन समेत कुल 1552 स्कूल वाहन हैं। इनमें बड़े वाहन के 58 व छोटे वाहन के 157 समेत कुल 215 स्कूल वाहनों का फिटनेस फेल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।