12वीं में डीपीएस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कला संकाय की कनक तिवारी ने 98.6 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बनी। साइंस और कॉमर्स में भी छात्रों ने उत्कृष्टता...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं बोर्ड परीक्षा में कला संकाय की कनक तिवारी 98.6 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर बनी। वहीं साइंस व कॉमर्स में भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया। प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि हमलोगों के लिए खुशी का पल है। सीबीएसई 10वीं के साथ 12वीं के तीनों संकाय में छात्र-छात्राओं ने अच्छा रिजल्ट दिया है। काफी संख्या में छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले। साइंस में स्कूल टॉपर यश भोजगढ़िया को 95.8 फीसदी, सेकेंड टॉपर संयुक्त रूप से वेद कुमार व संकल्प को 95.6 फीसदी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले आदित्य मिश्रा को 95 फीसदी अंक मिले।
कॉमर्स में स्कूल टॉपर संयुक्त रूप से आयशा व आर्यमन गोयल बने। आयशा व आर्यमन को 96.6 फीसदी अंक मिले। दूसरे स्थान पर रहने वाली अक्षरा गोयल को 96.2 फीसदी और तीसरे स्थान पर रहने वाले आदित्य राज को 96 फीसदी अंक मिले। 12वीं आर्ट्स में स्कूल टॉपर कनक तिवारी सबसे अधिक 98.6 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर रहने वाली अर्पिता घटक को 95.8 फीसदी अंक मिले। शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।