तीन ट्रांसफार्मर की हुई क्षमता बृद्धि बदले गये
Rampur News - बुधवार को बिजलीं विभाग ने नगर में तीन स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की। 300 केवी के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 250 केवी के नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। इससे गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत...

बुधवार को बिजलीं विभाग की टीम द्वारा नगर में तीन स्थानों पर क्षमता वृद्धि करके तीन सौ केवी के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर दो सौ पचास केवी के ट्रांसफार्मर रखकर बदला गया है। नगर में अधिक लोड को देखते हुए बिजलीं विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कराया गया था। उनके स्थान पर बुधवार को नए तीन ट्रांसफार्मर बदले गये है। जिससे गर्मी में बिजलीं उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। दड़ियाल मॉर्ग स्थित पुराना पेट्रोल पम्प के सामने, नगर पालिका कार्यालय के सामने, नगर के मोहल्ला आजादनगर सहित तीनों स्थानों पर सौ केवी के स्थान पर दो सौ केवी के बिजलीं ट्रांसफार्मर चेंज किये गए है।
इस दौरान बिजलीं अधिकारी और संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।