Electricity Department Upgrades Transformers to Ease Load in City तीन ट्रांसफार्मर की हुई क्षमता बृद्धि बदले गये, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsElectricity Department Upgrades Transformers to Ease Load in City

तीन ट्रांसफार्मर की हुई क्षमता बृद्धि बदले गये

Rampur News - बुधवार को बिजलीं विभाग ने नगर में तीन स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की। 300 केवी के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 250 केवी के नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। इससे गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
तीन ट्रांसफार्मर की हुई क्षमता बृद्धि बदले गये

बुधवार को बिजलीं विभाग की टीम द्वारा नगर में तीन स्थानों पर क्षमता वृद्धि करके तीन सौ केवी के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर दो सौ पचास केवी के ट्रांसफार्मर रखकर बदला गया है। नगर में अधिक लोड को देखते हुए बिजलीं विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कराया गया था। उनके स्थान पर बुधवार को नए तीन ट्रांसफार्मर बदले गये है। जिससे गर्मी में बिजलीं उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। दड़ियाल मॉर्ग स्थित पुराना पेट्रोल पम्प के सामने, नगर पालिका कार्यालय के सामने, नगर के मोहल्ला आजादनगर सहित तीनों स्थानों पर सौ केवी के स्थान पर दो सौ केवी के बिजलीं ट्रांसफार्मर चेंज किये गए है।

इस दौरान बिजलीं अधिकारी और संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।