बीबीएमकेयू में राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा 20 को
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 मई को धनबाद में बीबीएमकेयू परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की।...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री सचिवालय से 20 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धनबाद आगमन पर बीबीएमकेयू परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के अनावरण के संकेत मिलते ही तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी विवि कैंपस पहुंचे। विवि के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद कैंपस की विभिन्न जगहों का जायजा लिया। इनमें मुख्य पंडाल कहां बनेगा समेत सीएम के लिए क्या-क्या प्रोटोकॉल का पालन करना है, इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। बिनोद बिहारी महतो के नाम पर ही विवि स्थापित है। इस कारण बीबीएमकेयू प्रशासन की ओर से बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को खास बनाने के लिए विभिन्न तैयारियों की जा रही हैं।
कार्यक्रम में आसपास के 12 विधायक, दो सांसद समेत 20 से अधिक जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। जल्द ही जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा जाएगा। बुधवार को रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ संजय कुमार सिंह, आरएस मोर कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक कर तैयारी के संबंध में निर्णय लिया। मंगलवार को डीसी भी कैंपस पहुंची थीं। जून में हो सकता है दीक्षांत समारोह: प्रतिमा अनावरण के बाद बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह जून में होने की संभावना है। प्रतिमा अनावरण के बाद विवि की पूरी टीम दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटेगी। दीक्षांत समारोह का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। समारोह में 98 छात्रों को गोल्ड मेडल समेत 1135 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।