प्लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए...ये क्या बोल गए रोहित शर्मा? बाद में मतलब भी समझाया; Video
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के एक हालिया इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह यह कहते दिख रहे हैं कि खिलाड़ियों के साथ गंदी बातें करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि गंदी बात से उनका मतलब क्या है।

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा अपने चुटीले वनलाइनर और हास-परिहास वाले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। न जाने कितनी बार स्टंप माइक में उनके ऐसे ही कुछ बयान कैच हो चुके हैं। कुछ दिन पहले खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में भी उनका यह अंदाज दिखा। हिटमैन ने एक जगह कह दिया कि प्लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए। अगले ही क्षण उन्होंने इसका मतलब भी समझा दिया ताकि बेवजह कोई विवाद न हो। यह वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा हल्के-फुल्के अंदाज में कहते हैं, 'प्लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए।' इस दौरान उनके चेहरे पर गंभीरता थी। लेकिन बिना रुके अगले ही वाक्य में उन्होंने यह स्पष्ट भी कर दिया कि गंदी बातें से उनका आशय क्या है। शायद टीम इंडिया के तजुर्बेकार चैंपियन खिलाड़ी को अंदाजा रहा होगा कि उनके बयान को गलत संदर्भ या अर्थ में लिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘होना चाहिए कि वो क्यों नहीं खेल रहा है।’
इस पर विमल कुमार कहते हैं कि अच्छा, टफ टाक की बात कर रहे हैं। रोहित शर्मा तत्काल उनके मजे लेते हुए कहते हैं, 'तुम सिर्फ गलत चीजें ही सोचते हो।' इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।
देखें वीडियो-
हिटमैन के नाम से चर्चित रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनके संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को इस फॉर्मेट में नया कप्तान चुनना होगा क्योंकि यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही उठा रहे थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले और उनके नाम 4301 रन दर्ज हैं। इनमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका औसत 40.57 का रहा।