स्वरूप विद्या मंदिर व डीएवी बालिका टीम फाइनल में
धनबाद में 25वीं अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर व स्व. शिवरानी कपूर बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बर्ड्स गार्डन स्कूल ने विवेकानंद विद्या स्कूल को हराया। मिशन ऑफ नॉलेज ने स्वरूप सरस्वती...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। 25वीं अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर व स्व. शिवरानी कपूर बालिका वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप अंडर-14 बालक बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज ने विवेकानंद विद्या स्कूल चिरकुंडा को 25-22, 25-20, 25-23 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मिशन ऑफ नॉलेज धनबाद ने स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी को 25-17, 25-20, 25-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिकाओं के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ने अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल को 25-23, 25-22, 25-18 से पराजित किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीएवी बनियाहीर ने विवेकानंद विद्या स्कूल टुंडी को 25-18, 25-20, 25-19 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। यह जानकारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी। मैच रेफरी रोहित मित्तल, हर्ष भारद्वाज, नीतू कुमारी व राजीव श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।