Overcrowding at Maharshi Deoraha Baba Medical College Long Waits for Patients in Various Departments ओपीडी में फर्श पर बैठ कर बारी का इंतजार करती रहीं गर्भवती, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsOvercrowding at Maharshi Deoraha Baba Medical College Long Waits for Patients in Various Departments

ओपीडी में फर्श पर बैठ कर बारी का इंतजार करती रहीं गर्भवती

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के महिला ओपीडी में बुधवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। गर्भवती महिलाएं अपनी बारी का इंतजार फर्श पर बैठकर कर रही थीं। मेडिसिन और हड्डी विभाग में भी मरीजों की भीड़ थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 15 May 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में फर्श पर बैठ कर बारी का इंतजार करती रहीं गर्भवती

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के महिला ओपीडी में बुधवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। जिससे चिकित्सक कक्ष के सामने फर्श पर बैठकर गर्भवती अपनी बारी का इंतजार करतीं नजर आईं। वहीं मौसम में परिवर्तन होने से मेडिसिन विभाग के ओपीडी में भी मरीजों की अधिक भीड़ रही। जबकि हड्डी विभाग में लाइन में लगे मरीज आपस में धक्का- मुक्की करते रहे। एमसीएच विंग बिल्डिंग का मुख्य दरवाजा बन्द होने से मरीजों को थोड़ी परेशानी भी हुई, मरीजों को घुमकर पीछे के दरवाजे से ओपीडी में जाना पड़ा। मेडिकल कोलज के ओपीडी में बुधवार को भी मरीजों की अधिक भीड़ रही।

महिला विभाग, मेडिसिन , हड्डी, सर्जरी, नाक-कान-गला चर्म रोग विभाग में मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। बुधवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद मरीज चिकित्सकों से दिखाने पहुंचे, जहां चिकित्सक कक्ष के सामने वह घंटो इंतजार करने के बाद चिकित्सकों से दिखा सके। एमसीएच विंग बिल्डिंग स्थित महिला ओपीडी में जाने के लिए गर्भवतियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा, मुख्य गेट बन्द होने के कारण गर्भवती घुमकर चिकित्सक कक्ष तक पहुंच सकीं। महिला विभाग के ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ होने से कक्ष के बाहर दो - दो घण्टे तक गर्भवतियों ने अपनी बारी का इंतजार किया, वहीं कुछ गर्भवती लाइन में खड़े - खड़े थक जाने से फर्श पर बैठ गईं। ऐसा ही हाल मेडिसिन व हड्डी विभाग का भी रहा, जहां लम्बी लाइन होने से मरीजों को चिकित्सकों से दिखाने में काफी परेशानी हुई। मेडिसिन विभाग में बुधवार को करीब 386 मरीजों को चिकित्सकों ने देखा। वहीं हड्डी विभाग में 404 मरीजों को चिकित्सकों ने देखकर उनका इलाज किया। मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक बुखार, उल्टी व चक्कर आने की समस्या को लेकर पहुंचे थे। जबकि चर्म रोग विभाग में खुजली व अन्य परेशानी के मरीज पहुंचे थे। ------------------------ बाल रोग विभाग में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या रही अधिक मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में बुधवार को बीमार बच्चों को लेकर उनके अभिभावक पहुंचे थे, जिसमें सबसे अधिक बुखार, उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चों की संख्या रही। वहीं अन्य समस्याओं से पीड़ित बच्चे की संख्या सामान्य रही। ओपीडी में अभिभावक बीमार बच्चों को लेकर लाइन में करीब दो घण्टे इंतजार करने के बाद बच्चों को चिकित्सकों से दिखा पाए। ----------------------- पैथालॉजी में एसबेस्टर के तपने से मरीज बेहाल मेडिकल कालेज के पैथालाजी में मरीजो को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नही है। तेज धूप के बीच बैठना तो दूर लाइन में खड़ा होना भी मरीजों को मुश्किल हो जा रहा है। परिसर में ऊपर धूप रोकने व उजाला आने के लिए लगाया गया फाइबर का एसबेस्टर तेज धूप रोकने में अक्षम साबित हो रहा है, जिससे धूप का तपन परिसर में मौजूद मरीजों पर सीधे पड़ रहा है और मरीज गर्मी से व्याकुल हो जा रहे हैं। एसबेस्टर के तपने से मरीज गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं और राहत पाने के लिए पर्ची से हवा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।