इंसान के साथ शेर ने की स्काई डाइविंग, इंटरनेट पर लोगों में छिड़ी बहस; वीडियो वायरल
Viral video: इंस्टाग्राम पर शेर की स्काई डायविंग करते हुए एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में शेर बिल्कुल शांत होकर आसमान में अपने साथी के साथ जमीन तक की यात्रा को पूरा कर रहा है। इस वीडियो पर कई लोगों ने सवाल उठाते हुए इसे एआई की मदद से बना हुआ बताया।

Lion sky diving Viral Video:आसमान से उड़ते प्लेन से पैराशूट के साथ जमीन पर कूद जाना। स्काई डाइविंग इंसानों को रोमांचित करने का सबसे बेहतर और एक तरीके से कहें तो डरावना तरीका है। कई लोग शौकिया तौर पर इसे करते हैं तो कई लोग जिंदगी में एक बार इसका अनुभव करना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक जानवर.. वो भी शेर जैसा जानवर किसी इंसान के साथ स्काई डायविंग कर सकता है? जी, हां.. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शेर एक इंसान के साथ स्काई डायविंग करता हुआ नजर आ रहा है। इंटरनेट पर लोगों के बीच में बहस छिड़ गई है कई लोगों ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना हुआ बताया तो कई लोगों ने इसे असली बताया।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ट्रेवलिंग शिलोंग पेज से डाले गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शेर एक इंसान के साथ हवा से जमीन की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसमें शेर पूरी तरह से शांत है। हालांकि इतने ऊपर से गिरते समय भी शेर के शांत रहने ने लोगों के मन में शंका बढ़ा दी.. कि आखिर जो वह देख रहे हैं वह सही भी है या फिर नहीं?
कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां कुछ तो गड़बड़ है। कई लोगों ने पूरे यकीन के साथ कहा कि यह वीडियो एआई से ही बनाया गया है, जबकि कई लोगों ने इसके बारे में शंका व्यक्त की।
हालांकि वीडियो कैसे भी बना हो लेकिन लोगों को मजे लेने से नहीं रोक पाया। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक ने लिखा की शेर मन ही मन सोच रहा होगा कि नीचे पहुंचने तो दे तुझे ही सबसे पहले खाऊंगा। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि शेर के दोस्त कभी भी शेर की इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे कि वह इतनी अधिक ऊंचाई पर था।
एक और यूजर ने वीडियो में दिख रहे शख्स से पूछा कि मेरा बस एक सवाल है कि आखिर शेर को स्काई डायविंग के लिए मना कैसे लिया गया। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि अब भाई जंगलों पर राज करके ऊब गया है अब वह आसमान में अपना एकाधिकार चाहता है।
हालांकि कई लोगों ने एआई और असली वीडियो को न पहचान पाने पर भी चिंता व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही चिंता जनक है कि एआई इस हद तक बढ़ गया है कि एक बड़ी संख्या में लोग असली और आर्टिफिशियल में अंतर ही नहीं कर पाते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।