जामिया स्कूलों में 10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बुधवार को अपने स्कूलों की 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए। परिणाम जामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी द्वारा घोषित किए गए। इस वर्ष की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 94.1 फीसद लड़कों की तुलना में 98.3 फीसद लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले कुल 647 छात्रों में से 303 लड़के और 344 लड़कियां थीं, जिनका कुल पास प्रतिशत 96.29 फीसद रहा। प्रो. आसिफ और प्रो. रिजवी ने दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी और विशेष रूप से लड़कियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने 98.3 फीसद का हायर पास प्रतिशत हासिल किया।
96.2 फीसद की समग्र पास प्रतिशतता हासिल करने के लिए उन्होंने जामिया स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों की भी सराहना की। 10वीं में बुशरा गौहर और तौसीफ आलम ने 98.71 फीसद अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि अलीशा इमरान ने 98.57 फीसद अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरा स्थान तीन छात्राओं- तस्मिया अफरोज, सादिका इम्बेसत और सादिया बानो ने हासिल किया, जिनमें से प्रत्येक ने 98.29 फीसद अंक प्राप्त किए। जामिया स्कूल के दसवीं कक्षा के नतीजे विद्यार्थी संस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://jmiregular.ucanapply.com/examinationsystemjmi/schoolresult.php पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।