What S Jaishankar told on Donald Trump zero tarrif offer from India भारत की ओर से जीरो टैरिफ ऑफर के ट्रंप के दावों पर बोले जयशंकर- कोई भी व्यापार सौदा…, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhat S Jaishankar told on Donald Trump zero tarrif offer from India

भारत की ओर से जीरो टैरिफ ऑफर के ट्रंप के दावों पर बोले जयशंकर- कोई भी व्यापार सौदा…

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ डील की पेशकश की है। बता दें कि टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
भारत की ओर से जीरो टैरिफ ऑफर के ट्रंप के दावों पर बोले जयशंकर- कोई भी व्यापार सौदा…

India America Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच कोई भी सौदा ऐसा ही होगा जिसमें दोनों देशों को परस्पर लाभ हों। विदेश मंत्री का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने यह दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील की पेशकश की है। ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में यह बयान दिया था।

इससे जुड़े सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है। बातचीत जारी है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।” विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कोई भी ट्रेड डील एकतरफा नहीं होती है।

जयशंकर ने कहा, “कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए। यह दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा भी है और जब तक ऐसा नहीं हो जाता तब तक इस पर कोई भी बयान देना जल्दबाजी होगी।"

ये भी पढ़ें:ट्रंप का एक और दावा- भारत ने जीरो टैरिफ की पेशकश की! पाक से सीजफायर पर फिर बोले
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, क्रैश हुए ये शेयर

पीयूष गोयल जाएंगे अमरिका

बता दें कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद भारत अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने वाले पहले देशों में से एक था। दोनों देशों ने जल्द से जल्द तक द्विपक्षीय सौदे के पहले चरण को अंतिम रूप देने पर सहमति भी जताई थी। इस कड़ी में भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल 17 से 20 मई तक अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यहां ट्रंप सरकार के अधिकारियों से मिलकर इस वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।