Accident Claims Life of Laborer in Moradabad Case Filed Against Unknown Driver मजदूर की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAccident Claims Life of Laborer in Moradabad Case Filed Against Unknown Driver

मजदूर की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस

Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रामपुर निवासी मजदूर कुंवरपाल की मौत हो गई। उसकी पत्नी शकुंतला ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 15 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस

मुरादाबाद। बीते माह कटघर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से रामपुर निवासी मजदूर की मौत हो गई थी। पत्नी की तहरीर पर कटघर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव छितौनी निवासी शकुंतला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति कुंवरपाल हरियाणा के करनाल में काम करता था। बीते 5 अप्रैल को वह करनाल से घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। पीड़िता के अनुसार दस अप्रैल को कटघर पुलिस से सूचना मिली की कुंवरपाल का शव 6 अप्रैल की रात कटघर के रामपुर रोड पर डियर पार्क के पास सड़क किनारे मिला था।

महिला के अनुसार उसके पति को 6 अप्रैल की रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे मौत हुई है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।