Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAnnual Urs of Hazrat Sheikh Dawood Contract Awarded for 46 3 Lakh
46 लाख 30 हजार में छूटा उर्स का ठेका
Amroha News - उझारी। कस्बे में हजरत शेख दाऊद रहमतुल्लाह अलैह के सालाना चार दिवसीय उर्स का ठेका नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह की मौजूदगी में 46 लाख 30 हजार रुपये में जगप
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 15 May 2025 06:26 PM

कस्बे में हजरत शेख दाऊद रहमतुल्लाह अलैह के सालाना चार दिवसीय उर्स का ठेका नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह की मौजूदगी में 46 लाख 30 हजार रुपये में जगपाल सिंह को छूटा। बीते साल ठेका 60 लाख 500 रुपये में छूटा था। गौरतलब है कि उर्स में तीन रात कव्वाली व चौथी रात मुशायरे का आयोजन होता है। तीन दिवसीय दंगल भी आयोजित किया जाता है। बड़ी संख्या मे लोग पहुंचते हैं। इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद ताहिर व सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।