Central Market Traders Unite Successful Meeting of Merchant Associations मेरठ : सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापारिक संगठन हुए एक, मिलकर व्यापारी हित में करेंगे काम, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCentral Market Traders Unite Successful Meeting of Merchant Associations

मेरठ : सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापारिक संगठन हुए एक, मिलकर व्यापारी हित में करेंगे काम

Meerut News - मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के संरक्षक मुकेश जैन ने व्यापारियों की बैठक बुलाई, जिसमें सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापार संगठनों को एकजुट करने का प्रयास किया गया। इस मीटिंग में व्यापारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापारिक संगठन हुए एक, मिलकर व्यापारी हित में करेंगे काम

मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के संरक्षक मुकेश जैन ने व्यापारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापार संगठनों से जुड़े व्यापारियों को एकजुट करने का प्रयास किया। इस मीटिंग में सफलता मिली और दोनों व्यापारिक धड़ों में एकजुटता हो गई। अब सभी व्यापारी एकजुट होकर व्यापारी में काम करेंगे और किसी भी मामले में संयुक्त रूप से ही संघर्ष करेंगे। मीटिंग में दोनों संगठन में सेंटर मार्केट व्यापार संघ एवं सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ को एक करने के लिए प्रयास सफल रहा। सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव स्वीकार किया गया। उसे सभा में आगे की रणनीति तय करने हेतु विचार रखे गए।

इसमें यह तय हुआ कि जागृति विहार एवं शास्त्री नगर के सभी व्यापारी संगठनों को एक कर भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी अथवा खुशी में साथ चला जाए। बैठक में लगभग 25 व्यापारी सम्मिलित हुए। इसमें प्रमुख मेंन सेंट्रल मार्केट व्यापार प्रधान जितेंद्र अग्रवाल, सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा, मुकेश जैन, निमित्त जैन, चिराग गुप्ता, सुमित रस्तोगी, संदीप, राकेश बंसल, अमित नारायण, रजत गोयल, राजीव गुप्ता, अंकुश जैन, अजय गुप्ता, बंटी, स्वाती आदि व्यापारियों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।