साई ब्रदर्स ने भारतीय सेना को समर्पित किया गीत
Prayagraj News - प्रयागराज के 13 वर्षीय अशित और 7 वर्षीय आरव (साई ब्रदर्स) ने भारतीय सेना के लिए एक गीत लिखा है। 'मिशन सिंदूर की शपथ' नामक इस गीत में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की वीरता का उल्लेख...
प्रयागराज। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान नन्हें कलाकार 13 वर्षीय अशित व सात वर्षीय आरव (साई ब्रदर्स) ने भारतीय सेना के लिए गीत लिखा है। सांई ब्रदर्स ने ना केवल ‘मिशन सिंदूर की शपथ लिए गीत को खुद कंपोज किया, उसका म्यूजिक तैयार करके व गाया भी। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की वीरता का भी उल्लेख किया है। सांई ब्रदर्स के पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों ने भारतीय सेना के जवानों की वीरता, समर्पण और त्याग को समर्पित करने के उद्देश्य से गीत गाया है। इसे तैयार करने में चार दिन लगे।
गीत साढ़े तीन मिनट का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।