Polytechnic Entrance Exam 2025 Scheduled for May 18 in Jharkhand 26 परीक्षा केंद्रों में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 को, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolytechnic Entrance Exam 2025 Scheduled for May 18 in Jharkhand

26 परीक्षा केंद्रों में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 को

झारखंड के सरकारी और प्राइवेट पॉलीटेक्निक में नामांकन के लिए 18 मई को पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 होगी। परीक्षा सुबह 10.30 से 1 बजे तक होगी। धनबाद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
26 परीक्षा केंद्रों में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 को

धनबाद, मुख्य संवाददाता। राज्य के सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक में नामांकन के लिए 18 मई को पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से एक बजे तक निर्धारित है। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। धनबाद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 11,741 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी गई है। जारी निर्देश में कहा गया कि एडमिट कार्ड में यदि नाम, पिता एवं माता के नाम, कोटि, जन्मतिथि समेत अन्य किसी इंट्री में संशोधन या सुधार की जरूरत है, तो स्वलिखित आवेदन-पत्र 20 मई तक निबंधित डाक व स्पीड पोस्ट, हाथों हाथ अथवा ई-मेल से जमा कर दें।

बीएड, एमएड व बीपीड की आंसर की जारी: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने 11 मई को हुई बीएड, एमएड व बीपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के चारों सेट के प्रश्न-पत्र से संबंधित आंसर की जारी कर दी है। जेसीईसीईबी की वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। कोई आपत्ति हो तो 18 मई की शाम पांच बजे तक साक्ष्य के साथ ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं। आपत्ति हाथोंहाथ भी नामकुम रांची कार्यालय में जमा की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।