PSEB 10th Result 2025 date: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल, pseb.ac.in पर कर सकेंगे चेक
PSEB 10th result 2025 Date: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल 16 मई पीएसईबी 10वीं रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

PSEB 10th result 2025 Date: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल 16 मई पीएसईबी 10वीं रिजल्ट जारी करेगा। पीएसईबी 10th रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे आज सकता है। नतीजे pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं। पंजाब बोर्ड 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों का कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स साझा किए जाएंगे।
Punjab Board 10th Result 2025: कैसे देख सकते हैं 10वीं का रिजल्ट?
सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. उसे अच्छे से चेक कर लें।
आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें और अपने पास रख लें।
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 - मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल्स
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन
पिछले वर्ष पीएसईबी 10वीं एग्जाम में कुल 97 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था। लड़कियों का कुल पास परसेंट 98.11 रहा था। वहीं, छात्रों का कुल पास प्रतिशत 96.47 रहा था। प्रथम स्थान पर अदिति रहीं थी। दूसरे स्थान पर लुधियाना की अलीशा शर्मा व तीसरे पर अमृतसर की करमनप्रीत कौर रहे थे।