तीन फरार वारंटी गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट से फरार तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। शाहरुख, शिवकुमार और सुधीर कुमार कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया और...

कोर्ट से फरार चल रहे तीन वारंटियो को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर है। पुलिस ने गिरफ्तार वारंटियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। शाहरुख निवासी लंढौरा आर्म्स ऐक्ट के मामले में कोर्ट से गैर हाजिर चल रहा था, जबकि शिवकुमार उर्फ छोटा निवासी ग्राम थिथौला आबकारी ऐक्ट मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहा था। इसके अलावा सुधीर कुमार निवासी ग्राम शिकारपुर भी कोर्ट से गैर हाजिर था। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।