Supply Officer Accused of Extortion FIR Filed Against Dealer and Son डीलर व उसके पुत्र पर एफआईआर, एमओ के खिलाफ जांच शुरू , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSupply Officer Accused of Extortion FIR Filed Against Dealer and Son

डीलर व उसके पुत्र पर एफआईआर, एमओ के खिलाफ जांच शुरू

(पेज पांच की लीड) आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने दी। कहा कि लंबे समय से डेहरी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में अवैध राशि उगाही की शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 15 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
डीलर व उसके पुत्र पर एफआईआर, एमओ के खिलाफ जांच शुरू

डेहरी, एक संवाददाता। आपूर्ति पदाधिकारी के नाम पर डीलरों से प्रतिमाह कमीशन वसूलने वाले आपूर्ति पदाधिकारी के चहेते एक डीलर व उसके पुत्र पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही आपूर्ति पदाधिकारी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा डेहरी अनुमंडल के डीसीएलआर विकास कुमार को दी गई है। इसकी जानकारी अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने दी। कहा कि लंबे समय से डेहरी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में अवैध राशि उगाही की शिकायत मिल रही थी, जिसकी जांच कराई गई। आपूर्ति कार्यालय और पीडीएस दुकानदारों के बीच अवैध राशि उगाही की कड़ी में एक पीडीएस संचालक अनिल कुमार व उसके पुत्र शुभम को चिन्हित किया गया।

उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी से निरंजन बिगहा के डीलर अनिल शर्मा व उसके पुत्र शुभम कुमार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कहा कि कार्यालय और अधिकारी की संदिग्ध भूमिका और मिलीभगत के आरोपों को लेकर अनुमंडल भूमि सुधार उप समाहर्ता विकास की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है, जो सत्यता की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी या किसी अन्य अधिकारी के विरुद्ध मामला बनता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। उन्होंने आमलोगों से आग्रह किया कि कोई पैसा मांगता है तो इसकी जानदारी उन्हें दें। किसी तरह के प्रलोभन देने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। कहा कि नौहट्टा प्रखंड में एक तथा डेहरी की दो पीडीएस दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किये गए हैं। जीरो टॉलरेंस पर गरीबों को राशन मुहैया कराया जाएगा। दुकानदारों से भी कहा है कि गोदाम से सही वजन में खाद्यान्न उठाएं। गोदाम से कम मात्रा में राशन आपूर्ति होती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।