पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, चोरी की स्कूटी व बाइक बरामद
Moradabad News - मुरादाबाद पुलिस ने आजाद और मोहम्मद सजर नाम के दो शातिर बदमाशों को वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से चोरी और नशे का काम कर...

मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाश आजाद और मोहम्मद सजर को वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी करना शुरू कर दिए। गुरुवार सुबह मझोला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर दो बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि मझोला एसएचओ आरपी शर्मा और एसआई प्रबोध कुमार व शिवम पवार की टीम ने गुरुवार तड़के चेकिंग के दौरान मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी आजाद और पाकबड़ा के गांव करनपुर निवासी मोहम्मद सजर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कूटी, एक बाइक और 2 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी आजाद ने बताया कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वह नशे के सामान की तस्करी और वाहन चोरी का काम शुरू कर दिया। जो चरस उन दोनों के पास से बरामद हुई उसे मुनाफा कमाने के लिए एक व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी ने यह भी बताया जो बाइक उसके पास बरामद हुई है उसे सजर के साथ मिलकर 13 मई को दोपहर के समय पीर का बाजार से चोरी किया था, जो स्कूटी बरामद हुई है उसे आरोपी सरज ने अपने दूसरे साथी दुर्गा मंदिर पुतलीघर रोड मझोला निवासी राहुल के साथ मिलकर 27 मार्च को बुद्धि विहार स्थित गोदाम से चोरी की थी। दोनों को फिर से वाहन चोरी का केस पहले से दर्ज था। अब चरस बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियों पर दर्ज हैं कई-कई मुकदमे सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। आरोपी आजाद के खिलाफ मझोला, कटघर व अन्य थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपी सरज के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। 2021 में आरोपियों ने कुछ दिन के अंदर ही चेन और मोबाइल लूट की पांच वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से दोनों जेल में बंद थे। कुछ समय पहले ही दोनों जमानत पर बाहर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।