बाइकर गैंग ने सुबह में दो लोगों से 17 लाख की चेन व ब्रेसलेट लूटी
मुजफ्फरपुर में बाइकर गैंग ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पहले प्रॉपर्टी डीलर से 17 लाख रुपये की सोने की चेन और ब्रेसलेट छिनी गई, जबकि एक वकील से एक लाख रुपये की चेन लूटी गई। दोनों घटनाओं में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बेलगाम हुए बाइकर गैंग के शातिरों ने गुरुवार सुबह शहर में लूट की दो वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। पिस्टल के बल पर काजी मोहम्मदपुर थाना के आमगोला ओवरब्रिज पर प्रॉपर्टी डीलर से 17 लाख रुपये की चेन व ब्रेसलेट और अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास वकील से एक लाख की सोने की चेन छीन ली। मारपीट कर अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को घायल भी कर दिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए बाइकर गैंग के बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुट गई है।
सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान एक हिन्दूवादी संगठन से भी जुड़े हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे बाइक से सरैयागंज टावर के पास से किराना का सामान लेने जा रहे थे। जैसे ही आमगोला ओवरब्रिज पर पहुंचे वैसे ही पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने ओवरटेक किया और दाएं हाथ से सोने की ब्रेसलेट को खींच लिया। इससे उनकी बाइस का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए। उनके गिरने के बाद अपराधी बाइक घुमाकर आए और सर पर पिस्टल की बट से मारा और गिरे हुए हालत में ही गले से सोने की चेन छीन ली। दोनों अपराधी गमछा से मुंह बांधे हुए थे। इसके बाद पिस्टल लहराते हुए दोनों अघोरिया बाजार चौक की ओर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। गुड्डू प्रधान ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि ब्रेसलेट और चेन का वजन 160 ग्राम और कीमत करीब 16 लाख रुपये है। पीछा करने पर अपराधियों ने वकील पर की फायरिंग : अहियापुर के दादर पुल पर चेन छिनतई के शिकार जीरोमाइल निवासी अधिवक्ता राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब 6.40 बजे बैरिया की ओर जा रहे थे। दादर पुल पर पहुंचे तो सामने बैरिया की ओर से काली रंग की बाइक से दो अपराधी आए और बाइक घुमाकर पीछा किया। ओवरटेक करते हुए पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल की बट से कमर व कंधे पर मारा और बाइक रोकने की धमकी दी। इसके बाद गले से सोने की चेन छीन ली और कुछ दूर आगे जाकर रुक गए। वापस बाइक घुमाकर जीरोमाइल की ओर निकल गए। उन्होंने पीछा किया तो बाइक सवार अपराधी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह अपनी बाइक गिराकर पीछे से आई एक बस पर सवार हो गया। तब अपराधी पुन: बाइक घुमाकर बैरिया की ओर फरार हो गए। अधिवक्ता राहुल ने अहियापुर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।