बसहा डीह में दिघरा के अपहृत युवक की सड़ी-गली लाश बरामद
बिहार के दिघरा गांव में अपहृत राहुल सहनी की लाश छह दिन बाद बरामद हुई। उसकी पहचान उसके पर्स से हुई। पुलिस ने उसकी प्रेमिका और एक सहेली पर अपहरण का आरोप लगाया है। राहुल की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज...
हायाघाट/सुरहाचट्टी, हिटी। एपीएम थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी अपहृत राहुल सहनी की लाश छह दिन बाद गुरुवार को बसहा डीह के पीछे खड़ही में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि लाश पहचान के लायक नहीं थी। लाश से काफी बदबू आ रही थी। उसमें कीड़े भी निकल आए थे। लग रहा था कि किसी ने कोई रसायन डालकर उसका चेहरा जला दिया हो। लाश पर ज्वलनशील पदार्थ काफी मात्रा में डाले जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लाश से कुछ दूरी पर पर्स भी बरामद हुई है।
उसमें पायी गयी सामग्री से मृतक की शिनाख्त की गई। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी लाश की जांच की। मृतक की मां के अनुसार गत नौ मई की रात राहुल की कथित प्रेमिका ने फोन कर उसे अपने गांव के पास बुलाया था। राहुल रात करीब 11.30 बजे बाइक से अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। उसी दौरान लड़की के ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की थी। उसके बाद उसका दोस्त तो वापस आ गया, लेकिन राहुल घर नहीं लौटा। इसके बाद राहुल की मां रजनी देवी ने थाने में आवेदन देकर उसकी प्रेमिका सहित उसकी एक सहेली जो घटनास्थल पर मौजूद थी, उन दोनों पर अपहरण करने एवं उसकी हत्या कर देने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस राहुल की बरामदगी के लिए जगह- जगह छापेमारी कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद राहुल की बरामदगी नहीं हो सकी थी। बताया जाता है कि इस बीच गुरुवार को राहुल के गांव दिघरा के लोग एवं आरोपित लड़कियों के गांव के लोग एक बागीचे में आपस में मीटिंग कर रहे थे, जहां आरोपित लड़कियों सहित उनके परिजनों से राहुल को खोजकर उसे उसके परिजनों को सौंपने के लिए बोल रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने दिघरा गांव के चौर में बसहा डीह के पीछे खड़ही में तीव्र दुर्गंध आने की बात बताई। यह सुनते ही बैठक में मौजूद सैकड़ों लोगों का हुजूम उस ओर दौड़ पड़ा। वहां राहुल की लाश पड़ी थी, जो पहचानने लायक नहीं थी। कुछ दूरी पर मिले पर्स और उसमें रखे सामान से लाश की शिनाख्त की गई। इस दौरान भीड़ ने आरोप्पित दोनों लड़कियों की पिटाई कर दी। हालांकि मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम के दोनों लड़कियों को बचाते हुए अपने अभिरक्षा में ले लिया। बाद में पुलिस ने राहुल के दोस्त को भी पूछताछ के लिए थाना लायी। लाश बरामद होने की सूचना पर वज्र वाहन के साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस आरोपित दोनों लड़कियों समेत राहुल के दोस्त से थाने में पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मृतक राहुल दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। वह सूरत (गुजरात) में हीरा तराशने का कारीगर था। करीब 15 दिन पूर्व ही वह गांव आया था। राहुल की लाश मिलने के बाद उसकी मां रजनी देवी, पिता सरोवर सहनी सहित भाई बहन का रोते-रोते बुरा हाल है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि परिजनों ने लाश की पहचान की है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों की खोजबीन के लिए जगह-जगह छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।