Women Dialogue Program in Munger 28th Day Highlights Community Needs and Experiences जिले की विभिन्न पंचायत में आयोजित हो रहे महिला संवाद के 28वें दिन भी 12 स्थानों पर हुए कार्यक्रम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWomen Dialogue Program in Munger 28th Day Highlights Community Needs and Experiences

जिले की विभिन्न पंचायत में आयोजित हो रहे महिला संवाद के 28वें दिन भी 12 स्थानों पर हुए कार्यक्रम

मुंगेर में महिला संवाद कार्यक्रम के 28वें दिन 12 पंचायतों में आयोजन किया गया। खुशहाली जीविका संगठन ने सड़क, मवेशी अस्पताल और दुग्ध शीतक केंद्र की मांग की। 212 दीदियों ने रामपुर पंचायत में भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
जिले की विभिन्न पंचायत में आयोजित हो रहे महिला संवाद के 28वें दिन भी 12 स्थानों पर हुए कार्यक्रम

मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित हो रहे हैं महिला संवाद कार्यक्रम के 28वें दिन भी जिले के विभिन्न पंचायतों में 12 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।टीकारामपुर पंचायत में खुशहाली जीविका संगठन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में रिंग बांध, सड़क, मवेशी अस्पताल और दुग्ध शीतक केंद्र की मांग की गई। वहीं, संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत में 212 दीदियों ने संवाद में भाग लिया, जहां ग्राम संगठन भवन और शिक्षक की कमी को दूर करने की मांग उठी। जबकि, धरहरा प्रखंड के शिवकुंड पंचायत में दीदियों ने जीविका योजना से आए बदलाव साझा किए और स्वास्थ्य सेवा, डिग्री कॉलेज एवं भवन की मांग की।

इसी तरह से ह. खड़गपुर के चार ग्राम संगठनों और बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पश्चिम में भी संवाद हुआ, जहां सरकारी योजनाओं से लाभान्वित जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता और उनके सुझावों ने योजनाओं के प्रभाव और अपेक्षाओं को रेखांकित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।