नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज ठीक नहीं
मधुबनी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने दलितों और पिछड़ों के लिए शिक्षा और नौकरी में भागीदारी की बात की। उन्होंने आरक्षण सीमा बढ़ाने और मुफ्त...

मधुबनी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि शिक्षा, नौकरी में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं गरीबों को भागीदारी सुनिश्चित हो। आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत से बढ़े। सरकार को शिक्षा का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने एवं मुफ्त शिक्षा लागू करने की बात की। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रों द्वारा नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज नहीं कर रोजगार देने की बात कही। सरकारी नौकरी में रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्त करने के लिए बिहार सरकार से आग्रह किया। बिहार के सभी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर लागू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।