बकाया बिल जमा करें नहीं तो कट जाएगी बिजली, विभाग ने रांची में 6 हजार लोगों को भेजा नोटिस
यदि आपका 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया है, तो जल्दी से जमा कर दें। नहीं तो आपके घरों की बिजली काट दी जाएगी। यह संदेश झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा लीगल नोटिस के माध्यम से दिया जा रहा है।

यदि आपका 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया है, तो जल्दी जमा कर दें। नहीं तो आपके घरों की बिजली काट दी जाएगी। यह संदेश झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा लीगल नोटिस के माध्यम से दिया जा रहा है। एक मई से अभी तक रांची शहर के 6 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है।
इसमें बिजली काटने सहित कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी जेबीवीएनएल के द्वारा दी गई है। इसमें ऐसे उपभोक्ता हैं, जिसका बकाया 10 से 25 हजार और उससे भी ज्यादा है। यह नोटिस डोरंडा डिविजन, सेंट्रल डिविजन, कोकर डिविजन, रांची पूर्वी विद्युत प्रमंडल, रांची पश्चिमी डिविजन और न्यू कैपिटल डिविजन के एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा भेजा जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद राजस्व वसूली व बकाया वसूली को लेकर विभाग कड़ाई बरत रहा है।
मई में बिजली काटने की गति थोड़ी धीमी, जून से बढ़ेगी रफ्तार
जेबीवीएनएल अधिकारियों के अनुसार, मई में बकाएदारों का बिजली काटने का अभियान थोड़ा धीमा है। वर्तमान में कुछेक लोगों का ही काटा जा रहा है। अधिकतर लोगों में जागरुकता अभियान चलाकर बकाया जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। जून से बकाएदार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटने की गति में तेजी आएगी।
बिल की समस्या के लिए ले सकते हैं यहां से मदद
● निकट के बिजली कार्यालय जाकर मोबाइल लिंक करवा सकते हैं।
● व्हाट्सऐप नंबर 9155029417 पर अपने बिजली बिल की फोटो भेजे या उपभोक्ता संख्या भेजें।
● टॉल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।
उपभोक्ता बकाया बिल जानने के लिए ये करें
● उपभोक्ता बिजली बोर्ड में निबंधित अपने मोबाइल नंबर से जेबीवीएनएल के व्हाट्सऐप नंबर 9431135503 पर हाय लिखकर संदेश भेजें।
● इसके बाद उपभोक्ता रिकोमेंडेड सर्विस को चयन करें।
● बिल रिलेटेड का चयन करें।
● अपना बिजली बिल का एकाउंट नंबर डालें।
● इसके बाद बकाया बिल देख सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं।