Passenger Discontent Grows at Pahadpur Railway Station Due to Lack of Shelter पहाड़पुर स्टेशन पर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPassenger Discontent Grows at Pahadpur Railway Station Due to Lack of Shelter

पहाड़पुर स्टेशन पर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री

पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड की है कमी रेल विभाग को प्रतिमाह करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 15 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़पुर स्टेशन पर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री

गया-कोडरमा रेलखंड के बीच स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड की कमी है। यात्रियों को प्लेटफार्म पर चिलचिलाती धूप में खड़े हो गाड़ियों का घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धनबाद रेल मंडल का काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है पहाड़पुर धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले स्टेशनों में पहाड़पुर भी काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस पहाड़पुर स्टेशन से सिर्फ फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के ही नहीं बल्कि अगल-बगल के मोहनपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, सिरदला, रजौली और झारखंड के चौपारण आदि प्रखंड क्षेत्रों के लोग यात्रा करते हैं। इन प्रखंड क्षेत्रों के हजारों यात्री ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य स्थान की ओर आते-जाते हैं।

यहां से रेल विभाग को प्रतिमाह करीब 50 लाख के राजस्व की प्राप्ति होती है। इतना के बाद भी इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टेशन पर नाम के लिए है छोटा शेड इस पहाड़पुर स्टेशन पर यात्री शेड की घोर कमी है। स्टेशन के अप और डाउन प्लेटफार्म पर काफी छोटे-छोटे एक-एक शेड बना है जो यात्रियों के लिए अपर्याप्त साबित हो रहा है। साथ ही इसकी स्थिति अच्छी नहीं है। शेड की कमी से क्या गर्मी, क्या बरसात व क्या जाड़ा सभी मौसम में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बैठकर व खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। रेल विभाग की अनदेखी से यात्रियों में आक्रोश रेल यात्रियों का कहना है कि गर्मी में शेड विहीन प्लेटफार्म पर थोड़ी देर रहना भी मुश्किल है। इस ओर कई बार रेल प्रशासन का ध्यान दिलाया गया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इससे उनमें काफी रोष है। शेड निर्माण के लिए रेल मंत्री तथा रेल महाप्रबंधक से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।