Gorakhpur Wedding Disruption Thug Attacks Family and Vandalizes Cars मैरज हाल में घुसे मनबढ़ ने किया बवाल, बरातियों की गाड़ी तोड़ा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Wedding Disruption Thug Attacks Family and Vandalizes Cars

मैरज हाल में घुसे मनबढ़ ने किया बवाल, बरातियों की गाड़ी तोड़ा

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददातागोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शाहपुर थाना क्षेत्र के एक मैरिज हाल में आयोजित शादी समारोह में घुस कर एक मनबढ़ ने बवाल किया। सूचन प

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 15 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
मैरज हाल में घुसे मनबढ़ ने किया बवाल, बरातियों की गाड़ी तोड़ा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शाहपुर थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में आयोजित शादी समारोह में घुसकर एक मनबढ़ ने बवाल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर मनबढ़ को समझा बुझाकर छोड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने चार पांच दोस्तों के साथ दोबारा आया और दुल्हन के पिता से मारपीट करने के साथ ही बारात में आई गाड़ियों का शीशा तोड़कर फरार हो गया। थाना क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर एक के मल्लाह टोला के रहने वाले पीड़ित रामनवल निषाद ने पुलिस को बताया कि जेल बाईपास रोड पर स्थित रजनी मैरेज हॉल में मंगलवार को उनकी बेटी की शादी का समारोह चल रहा था।

रात करीब 12 बजे मनीष मल्लाह मैरेज हॉल में आकर विवाद करने लगा। इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर हटा दिया। उसके बाद मनीष अपने चार-पांच दोस्तों को लेकर दोबारा मैरेज हॉल के पास आया और गाली गलौज करने के साथ उनसे हाथापाई व मारपीट करने लगा। रामनवल ने बताया कि उसके साथ आए अज्ञात आरोपियों ने उनके बेटे और रिश्तेदारों से भी विवाद और मारपीट करने लगे। इसी दौरान मनीष ने रोड पर पड़े ईंट से बारातियों की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इससे उनका काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।