SSB Seizes 3 8g Brown Sugar at India-Nepal Border in Gaurifanta 3.8 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSSB Seizes 3 8g Brown Sugar at India-Nepal Border in Gaurifanta

3.8 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

Lakhimpur-khiri News - गौरीफंटा/पलिया में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक युवक से 3.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। आरोपी कमलेश कुमार ने बताया कि वह इसे भारत से नेपाल बेचने ले जा रहा था। गश्ती दल ने उसे पकड़ा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
3.8 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

गौरीफंटा/पलिया। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक युवक के पास से 3.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपी को माल के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सरियापारा में जवानों ने कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर गौरीफंटा पुलिस के साथ चलाए जा रहे संयुक्त गश्त अभियान में पिलर संख्या 748 के पास वाहन चालक को रोका। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर गश्ती दल द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान संदिग्ध युवक की पैंट की दाहिनी जेब से एक संदिग्ध पदार्थ जवानों को बरामद हुआ।

टीम के मुताबिक पूछने पर व्यक्ति ने स्वीकार किया कि यह ब्राउन शुगर है। वजन करने पर ब्राउन शुगर 3.08 ग्राम पाई गई। आरोपी ने बताया कि वह इसे भारत से नेपाल बेचने ले जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमलेश कुमार निवासी ग्राम सरियापारा थाना गौरीफंटा का बताया। पकड़े गए आरोपी और बरामद ब्राउन शुगर को विधिक कार्रवाई के गौरीफंटा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस की सतर्कता एवं आपसी समन्वय के द्वारा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।