स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, मान्यता और अविनाश टॉपर
Gorakhpur News - गोरखपुर के स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में अविनाश मिश्रा ने 94% अंक हासिल किए। कक्षा 12 में मान्यता सैनी और आकांक्षा यादव ने 95% अंक...

गोरखपुर, निज संवाददाता। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में अविनाश मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। कॉलेज के निखिल पासवान, हमजा सिद्दीकी और अक्षित कश्यप ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 12वीं में मान्यता सैनी और आकांक्षा यादव ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान साझा किया। प्रतिभा यादव व रजत विश्वकर्मा ने 94 प्रतिशत और नवनीत कुमार ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के संरक्षक राजीव गुप्ता एवं अपनीत गुप्ता ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने छात्रों की सफलता में शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।