uma bharti ask for dsimissal of mp minister vijay shah after comment on colonel sofia remind pm modi advice बर्खास्त कर दें..., मंत्री विजय शाह पर भड़कीं उमा भारती; याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़uma bharti ask for dsimissal of mp minister vijay shah after comment on colonel sofia remind pm modi advice

बर्खास्त कर दें..., मंत्री विजय शाह पर भड़कीं उमा भारती; याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत

कर्लन सोफिया को लेकर दिए बयान पर मंत्री विजय शाह चारों तरफ से घिर गए हैं। अब उनकी पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर दी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरThu, 15 May 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
बर्खास्त कर दें..., मंत्री विजय शाह पर भड़कीं उमा भारती; याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत

कर्नल सोफिया को लेकर की गई टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह चारो तरफ से घिरते जा रहे हैं। पहले हाई कोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया, फिर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। इस दौरान उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उमा भारती ने भाजपा सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत भी याद दिलाई। आइए जानते हैं उमा भारती ने विजय शाह को लेकर क्या-क्या कहा है...

बता दें कि मध्य प्रदेस की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने अक्रामक रुख अपनाया हुआ है। कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस की इस मांग पर उमा भारती ने मध्य प्रदेश बीजेपी से कहा कि विजय शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस बयान के बाद खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उमा भारती ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है।

याद दिलाई पीएम मोदी की नसीहत

मंत्री विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस का रुख देख उमा भारती ने निशाना साधा। उमा भारती ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के कहने या सुनने से हमें क्या मतलब है, नैतिकता और देशभक्ती पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पाई, लेकिन हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों का हमें ध्यान रखना चाहिए।

उमा भारती ने कर्लन सोफिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य और धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया चकित हुई और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।

बता दें कि मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान पर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। जबलपुर हाई कोर्ट ने मंत्री पर एफआईआर करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हो भी गई। इस मामले में विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो वहां भी फटकार लगी। कोर्ट ने एफआईआर की भाषा पर भी फटकार लगाई है। ऐसे में देखा जा रहा है कि कर्नल सोफिया पर दिए गए आपत्तिजनकर बयान के बाद से ही मंत्री विजय शाह मुश्किलों में लगातार घिरते जा रहे हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|