Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDM Navneet Pandey Conducts Crop Cutting in Champawat for Wheat Yield Assessment
चम्पावत में डीएम ने क्रॉप कटिंग की
चम्पावत में डीएम नवनीत पांडेय ने राकड़ी फुलारा गांव में किसान हीरा सिंह रावत के खेत में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसलों की उपज और उत्पादकता के आंकड़े...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 15 May 2025 11:51 AM

चम्पावत। चम्पावत में डीएम नवनीत पांडेय ने क्रॉप कटिंग की। डीएम ने राकड़ी फुलारा गांव में किसान हीरा सिंह रावत के खेत में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की। डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर फसलों की औसत उपज, उत्पादन और उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इस दौरान 30 वर्गमीटर में क्रॉप कटिंग की। जिसमें आठ किलो से अधिक गेहूं की उपज हुई। गेहूं के नमूनों को सुखाने के बाद आंकड़ें एकत्र किए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम से सिंचाई के लिए लिफ्ट योजना बनाने और पुस्तकालय की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।